सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुपौल पुलिस ने बड़े लूटकांड का खुलासा किया है. ललितग्राम ओपी क्षेत्र में एनएच- 57 पर क्वार्टर चौक के समीप 20 मई की देर रात पिकअप सहित उस पर लदे सामानों की लूट की घटना का उद्भेदन किया गया है. घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. साथ ही लूट की सारी सामने बरामद कर ली गई है. एसपी शैशव यादव ने पीसी में जानकारी देते हुए कहा कि 20 मई की रात ललितग्राम ओपी क्षेत्र में एनएच 57 पर क्वार्टर चौक के समीप दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया था.
4 अज्ञात अपराधियों ने लूटकांड को दिया अंजाम
बता दें कि चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए सरसों का तेल सहित अन्य सामानों से लदे एक पिकअप को लूट लिया गया था. घटना की सूचना के बाद स्थानीय ओपी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. लूट की इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. डीएसपी त्रिवेणीगंज विपीन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच शुरू की गई.
पुलिस ने किया घटने का खुलासा
वैज्ञानिक अनुसंधान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर टीम ने दो अपराधियों जिसमे मो० रूस्तम और मो शमसाद को गिरफ्तार किया. दोनों सुपौल के बलुआ बाजार इलाके के निवासी हैं और दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गयी. पिकअप वाहन, सरसों तेल सहित अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- सुपौल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
- बड़े लूटकांड का किया खुलासा
- 4 अपराधी गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand