कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- हम राम के पुजारी, बीजेपी के राम के व्यापारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी हैं. अखिलेश प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर के अलावा भी गांवों में कई जगह मंदिर और मस्जिद बना है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
akhilesh prasad singh

कांग्रेस नेता का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोग राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी हैं. अखिलेश प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर के अलावा भी गांवों में कई जगह मंदिर और मस्जिद बना है. जहां सभी धर्म के लोग पूजा-पाठ करते हैं. राम मंदिर बनने की खुशी सभी को है, लेकिन हमलोग राम मंदिर को लेकर व्यापार नहीं करते हैं. आगे बिना किसी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि राहुल जी दो देशों से पढ़ाई कर के लौटे हैं और राजनीति में एंट्री की तो बीजेपी के लोगों ने उन्हें पप्पू बना दिया. दूसरी तरफ मोदी जी की डिग्री का कुछ पता नहीं है तो उन्हें विद्वान बना दिया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के बयान पर सियासी बवाल, BJP के निशाने पर लालू परिवार

राम मंदिर के नाम पर बीजेपी कर रही व्यापार

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने कहा कि मेरी सरकार जुमलेबाजों की सरकार नहीं होगी. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने महाराजगंज और छपरा के लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की है. इधर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस जुमलेबाजी पर नहीं बल्कि अपने नाम पर विश्वास करती है. इसके साथ ही कहा कि भाजपा के नेता विकास और विजन पर बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई विजन नहीं है और ना ही उन्होंने कोई विकास किया है. 

आरजेडी को बड़ा झटका

बता दें कि आरजेडी को मंगलावर को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही रामा सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है. रामा सिंह के आरजेडी से इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लोजपा (रामविलास) की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस्तीफा देते हुए रामा सिंह ने कहा कि नीतियों से आहत होकर बहुत कम समय में हमको वहां से इस्तीफा देना पड़ा. 

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
  • कहा- हम राम के पुजारी
  • बीजेपी के लोग कर रहे व्यापार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Saran News Akhilesh Singh Ayodhya Ram Mandir Lord Ram Bihar News
      
Advertisment