अमृतसर के बाद बिहार में बड़ा रेल हादसा, 2 बहनों की हुई मौत

अमृतसर रेल हादसे के बाद शुक्रवार सुबह बिहार के रोहतास जिले में बड़ी रेल दुर्घटना हुई, जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई. रोहतास जिले के तकिया गुमटी के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई.

अमृतसर रेल हादसे के बाद शुक्रवार सुबह बिहार के रोहतास जिले में बड़ी रेल दुर्घटना हुई, जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई. रोहतास जिले के तकिया गुमटी के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
अमृतसर के बाद बिहार में बड़ा रेल हादसा, 2 बहनों की हुई मौत

प्रतीकात्मक फोटो

अमृतसर रेल हादसे के बाद शुक्रवार सुबह बिहार के रोहतास जिले में बड़ी रेल दुर्घटना हुई, जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई. रोहतास जिले के तकिया गुमटी के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, दोनों बहनें रेलवे पटरी पार कर रही थीं. पुलिस के अनुसार, गया-मुगलसराय रेलखंड पर तकिया रेलवे गुमटी के पास दो लड़कियां रेलवे पटरी पार कर रही थीं कि तभी अचानक एक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisment

और पढ़ें: #MeToo: US में बसी भारतीय पत्रकार का आरोप, 'एमजे अकबर ने मेरा रेप किया था'

सासाराम रेल थाना के प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहाता गांव की रहने वाली कोमल कुमारी (18) और सोनम कुमारी (16) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

Source : IANS

Bihar Railway Patna Gaya Rohtas Malgadi
Advertisment