BPSC के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, जल्द होगी 13 लंबित परीक्षाएं

बीपीएससी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनते ही सरकारी नौकरी को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bpsc

BPSC के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनते ही सरकारी नौकरी को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. वहीं खबरों की मानें तो 3 महीने में बीपीएससी की 13 लंबित परीक्षाएं होंगी. गुरुवार को बीपीएससी ने संशोधित एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है. जिसमें 9 का विज्ञापन साल 2020 का है, 2 साल 2021 और 2 साल 2022 का है, इन परीक्षाओं में मई माह में रद्द हुई 67 बीपीएससी पीटी परीक्षा भी शामिल है. जिसका आयोजन 20 और 22 सितंबर को किया जाएगा.

Advertisment

पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम किया गया था रद्द
बता दें कि इस साल मई महीने में 67वीं BPSC पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन एग्जाम से पहले पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को दी थी.

लंबित परीक्षा की तारीख
67वीं  BPSC पीटी परीक्षा की तारीख-20 व 22 सितंबर
सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 07/2020)-10 व 11 अक्टूबर
सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 03/2020)-13 व 14 अक्टूबर
सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 08/2020)-13 व 14 अक्टूबर
सहायक अभियंता विद्युत लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 09/2020)-13 व 14 अक्टूबर
राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य परीक्षा-18 से 20 अक्टूबर
परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित परीक्षा-19 से 21 अक्टूबर
राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता-27 से 30 सितंबर और 20 से 22 अक्टूबर
अंकेक्षक-2 से 4 नवंबर
सहायक लोक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित परीक्षा-12 व 13 नवंबर
सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक परीक्षा-19 व 20 नवंबर

Source : News Nation Bureau

67TH BPSC exam bpsc exam date BPSC schedule BPSC
      
Advertisment