/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/15/nitish-kumar-news-pic-55.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
सीएम नीतीश की सुरक्षा में बार-बार चूक हो रही है. गुरुवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सीएम नीतीश बाल-बाल बचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक के दौरान लहरियाकट बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरे में घुस गया. जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर गए. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं.
सीएम आवास पर बैठक जारी
यह भी जानकारी मिल रही है कि घटना के बाद सीएम ने SSG के कमांडेंट और पटना SSP को अपने आवास पर बुलाया है और बैठक की जा रही है. माना जा रही है कि लहरिया बाइकर्स के खिलाफ बैठत में कोई निर्णय लिया जा सकता है. मामले की जानकारी देते हुए SSP के कमांडेंट हरी मोहन शुक्ला ने कहा कि, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कोई एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 33 साल में मांझी ने 7 बार बदली पार्टी, क्या बिहार में लगाएंगे बीजेपी की नैया पार?
नालंदा में भी हुई थी ऐसी ही चूक
आपको बता दें कि पटना में पहले से लहरिया बाइकर्स का आतंक है. पॉश इलाकों में बाईकर रैश ड्राइविंग करते हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने को लेकर लापरवाह नजर आती है. इससे पहले 16 मई को भी नालंदा जाने के दौरान सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. तब उनके काफिले में तीन बाइक सवार घुस गए थे. वक्त रहते पुलिस के अधिकारीयों ने उन्हें हटाया था. घटना के बाद पुलिस के पांच अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया था. सभी को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था.
पुलिस की बड़ी लापरवाही
पटना में सीएम की सुरक्षा में चूक होना पुलिस की बड़ी लापरवाही है. सवाल पूछने पर NEWS STATE के रिपोर्टर के धक्का दिया और जवाब नहीं दिया. सोचने वाली बात तो यह है कि अगर सीएम की सुरक्षा में इस तरह की चूक हो सकती है तो बिहार में आम जनता का क्या हाल होगा.
HIGHLIGHTS
- सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक
- तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बचे सीएम
- मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक से टकराने से बचे सीएम
- सीएम आवास और आसपास के इलाकों में बढ़ी सुरक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand