गया के प्राइवेट स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 6 साल के विवेक की मौत के मामले नया खुलासा हुआ है. उसे पूजा की थाली से प्रसाद उठाकर खाने के लिए पीटा गया था. दरअसल, मंगलवार को स्कूल में दुर्गा पूजा हो रही थी. विवेक ने पूजा की थाली से एक सेब उठाकर खा लिया था, जिसके बाद शिक्षक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. इसके बाद टीचर और उसकी पत्नी उसे एक कमरे में ले गए और पीटने लगे. फर्श पर पटककर छाती पर चढ़कर मारा. पिटाई के बाद छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया ताकि सड़क दुर्घटना हो जाए और वह खुद बच जाए. स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी सड़क पर बेहोश हालत में जा गिरा. ये बात विवेक ने मौत से पहले अपने दादा को बताई थी.
बच्चे को बेहोशी की हालत में गांव के ही एक ऑटो ड्राइवर और एक आदमी घर लेकर आए थे. वह सड़क पर लेटा हुआ था. उसकी हालत नाजुक थी. जिसके बाद परिजनों ने वजीरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया. जहां प्रभारी चिकित्सक ने एंबुलेंस में तेल नहीं होने के कारण ANMMCH रेफर कर दिया. रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पत्नी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
उसी स्कूल के एक छात्र सन्नी कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी भी पिटाई की गई थी, जिसमें उसका बायां हाथ टूट गया था. गलती यह थी कि उसने टेबल याद नहीं की थी. आपको बता दें कि मृतक छात्र विवेक कुमार के पिता मुकेश कुमार किसान हैं. गांव में ही खेती करते हैं. घटनास्थल से घर तक पहुंचाने वाले ऑटो चालक ने बताया कि सड़क के किनारे बेहोशी को अवस्था में गिरा पड़ा था. पूछने पर उसने सिर्फ पिता का नाम और अपना गांव का नाम बताया था, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसे घर पहुंचाया गया था.
रिपोर्ट : अजीत कुमार
Source : News Nation Bureau