एसएसबी जवान हत्याकांड मामले में मधुबनी पुलिस का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिन पहले मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के नजदीक शराब तस्करों के द्वारा एसएसबी जवानों को वाहन से रौंदने पर एक एसएसबी जवान की मौत हो गई थी.

कुछ दिन पहले मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के नजदीक शराब तस्करों के द्वारा एसएसबी जवानों को वाहन से रौंदने पर एक एसएसबी जवान की मौत हो गई थी.

author-image
Jatin Madan
New Update
madhubani police

मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

कुछ दिन पहले मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया गांव के नजदीक शराब तस्करों के द्वारा एसएसबी जवानों को वाहन से रौंदने पर एक एसएसबी जवान की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एसएसबी जवान की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अभी भी एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. 

Advertisment

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया था. टीम ने घटनास्थल से बरामद शराब लदी बाइक को जब्त किया था. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना में उपयोग किए गए एक और वाहन सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम छापेमारी कर रही है. 

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपटटी गांव निवासी दिलीप यादव और जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव का निवासी राकेश यादव के रूप में हुई है. आपको बता दें कि रविवार देर रात सीमा सुरक्षा में तैनात 2 एसएसबी जवान को शराब तस्कर ने चार पहिया वाहन से टक्कर मारकर भाग गए थे, जिसमें मौके पर ही एक एसएसबी जवान की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Madhubani News Madhubani Police SSB Jawan Murde Case
      
Advertisment