पूर्णिया पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी अपराधी पुराने कबीर आश्रम के पास साइबर अपराध की योजना बना रहे थे. जिसके बाद गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे. जिसके बाद अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी केवाला से फिंगरप्रिंट निकाल कर बैंक से अवैध निकासी करते थे.
आपको बता दें कि एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस कसबा थाना के तीनपनिया पुराने कबीर आश्रम पहुंची और वहां देखा कि कुछ लोग मैदान में बैठकर बातचीत कर रहे हैं. पुलिस की गाड़ी को देखते ही वहां से सभी लोग भागने लगे. पुलिस बल के जवानों ने पीछा करते हुए सभी को गिरफ्तार किया. एसपी आमिर जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉड के पास से पॉलीमर स्टॉप मशीन, पॉलीमर लिक्विड दो बोतल, पॉलीमर रबर शीट, A4 साइज का 6 सीट पेपर, फिंगर स्कैनर मशीन, स्क्रु ड्राइवर, अलग-अलग बैंकों की 8 पासबुक, 7 मोबाइल फोन और नगद 22 हजार 880 रुपये जब्त किए गए हैं.
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी दूसरे राज्यों के लोगों का डेटा डाउनलोड करके उससे उन लोगों का आधार नंबर और फिंगरप्रिंट निकालते थे. फिर फर्जी तरीके से रबर के सीट पर डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर संबंधित व्यक्तियों के बैंक खाते से रुपये निकाले जाते थे. पूर्णिया एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह का सरगना कौन है और किस किस राज्य से इसका संचालन हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है.