बिहार पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. खबर सामने आ रही है कि 1991 बैच के आईपीएस अफसर विनय कुमार को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. वह आलोक राज की जगह लेने वाले हैं. विनय कुमार की नियुक्ति दो साल की होने वाली है. आईपीएस विनय कुमार वर्तमान समय में बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी पद पर आसीन हैं.
खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की
30 दिसंबर 2021 से वह इस पद पर कार्यरत रहे हैं. वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे कई अहम पदों पर रह चुके हैं. विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद से उनकी पहचान एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में है.
आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था
आपको बता दें कि इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के सेवामुक्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था. इस दौरान यह चर्चा थी कि आलोक राज ही परमानेंट डीजीपी रहने वाले हैं. लेकिन, अब सरकार ने सभी कयासों पर विरोम लगाते हुए आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि आरएस भट्टी को जब बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब भी विनय कुमार डीजीपी बनने की लाइन में थे. उस समय भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए एक पैनल में शामिल किया गया था. मगर, बिहार की लोकल लॉबी से बाहर किसी शख्स के नाम पर सहमति बनी थी. उस समय आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया था.