/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/23/nitish-and-aap-20.jpg)
नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
आज पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग हुई और विपक्ष के नेताओं द्वारा संयुक्त प्रेसवार्ता किया गया लेकिन प्रेसवार्ता से आम आदमी पार्टी ने दूरी बनाए रखी. मीटिंग खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जिस प्रेसवार्ता में कांग्रेस रहेगी वह वहां नहीं जाएगी. साथ ही AAP ने ये भी कहा है कि कांग्रेस देश का संविधान बचाने वालों के साथ है या बीजेपी को बचा रही है? इसपर उसका रुख क्लियर होना चाहिए. कांग्रेस अध्यादेश पर बयान देने से कतरा रही है. AAP ने कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच अध्यादेश को लेकर वार्ता तो हुई लेकिन कांग्रेस अध्यादेश के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है.
ये भी पढ़ें-Opposition Meeting: विपक्षी एकजुटता में पड़ी दरार, JDU बोली-'AAP के इरादे ठीक नहीं'
मीटिंग से पहले AAP ने रखी थी शर्त
बता दें कि विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही AAP संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ 'अधिकारों' को लेकर लाए गए अध्यादेश को लेकर कांग्रेस से सभी पार्टियों के सामने अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा था. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कांग्रेस सभी पार्टियों के सामने अध्यादेश को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे उसके बाद ही AAP मीटिंग में शामिल होगी.
विपक्ष को मिल गया 'दूल्हा'
बिहार में जब से विपक्षी दलों की मीटिंग का प्लान हुआ तभी से बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर है. बीजेपी अक्सर ये कहती रही है कि विपक्ष की तरफ से पूरी बारात तैयार है लेकिन विपक्ष का दूल्हा कौन होगा इसके बारे में विपक्ष को पता नहीं है. लेकिन आज विपक्षी दलों की मीटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव ने अप्रत्यक्ष तौर पर 'विपक्ष के दूल्हे' यानि विपक्ष की तरफ से पीएम कैंडिडेट कौन होगा इसपर से पर्दा हटा दिया है. हालांकि, लालू यादव द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में मजाकिया लहजे में ये बात कही गई है.
HIGHLIGHTS
- संयुक्त प्रेसवार्ता से AAP ने बनाई दूरी
- कांग्रेस के साथ प्रेसवार्ता नहीं करना चाह रही AAP
- अध्यादेश पर कांग्रेस से रुख क्लियर करने को कहा
Source : News State Bihar Jharkhand