आरजेडी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज 2 दिन पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी पद से इस्तीफा सौंप दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
lalu yadav angry

आरजेडी को बड़ा झटका( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से महज 2 दिन पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी पद से इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि कुछ समय से देवेंद्र प्रसाद यादव पार्टी से नाराज चल रहे थे. दरअसल, देवेंद्र प्रसाद झंझारपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महागठबंधन ने यह सीट विकासशील इंसान पार्टी को दे दी गई. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने इस्तीफा देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह ने किया चुनावी प्रचार, हाथ जोड़कर मांगा वोट

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पत्र में आगे देवेंद्र प्रसाद यादव ने लिखा कि पार्टी ने किसी भी समाजवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता को झंझारपुर व अन्य जगहों से उम्मीदवारों का आयात किया है. ये प्रत्याशी अगर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता या पार्टी के लिए समर्पित नेता होते तो मुझे कोई शिकायत नहीं होती, लेकिन सांप्रदायिक शक्ति के पोषक दलों को पैराशूट से उतारकर एक दिन में उम्मीदवार बना दिया गया है. यह संस्कृति जो पार्टी में पनप रही है, उससे पूरी तरह से घुटन महसूस हो रहा है और मैं आश्चर्य चकित हूं. जिसकी वजह से मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब पार्टी में एक भी क्षण नहीं रह सकता. 

आपको बता दें कि आरजेडी के कई बड़े नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं और सभी ने पार्टी छोड़ने की गंभीर वजह बताई है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा.

देखिए पूरी लिस्ट-

1. 19 अप्रैल को पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान
गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद

2. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर

3. 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान
खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर

4. 13 मई को चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान
मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर

5. 20 मई को पांचवें चरण में 5 सीटों पर मतदान
हाजीपुर, सारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर

6. 25 मई को छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान
गोपालगंज, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मीकि नगर, वैशाली, सीवान और शिवहर

7. 1 जून को सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान
बक्सर, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, पटना साहिब,  पाटलिपुत्र और जहानाबाद 

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी को बड़ा झटका
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा
  • लालू यादव को पत्र लिखकर बताई वजह

Source : News State Bihar Jharkhand

तेजस्वी यादव Lalu Yadav देवेंद्र प्रसाद यादव Devendra Prasad tejashwi yadav party Devendra Prasad Yadav
      
Advertisment