Advertisment

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, दमन दीव में JDU के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य BJP में शामिल

बीजेपी से अलग होने के बाद जेडीयू को लगातार झटके लग रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी से अलग होने के बाद जेडीयू को लगातार झटके लग रहे हैं. पहले अरुणाचल प्रदेश फिर मणिपुर और अब दमन और दीव. दमन और दीव में जेडीयू के जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने जेडीयू को एक के बाद एककर तीन झटके दिये हैं. माना जा रहा है कि अमित शाह के बिहार प्रवास के दौरान जेडीयू को बिहार में भी बीजेपी झटका दे सकती है.

बीजेपी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि दमन और दीव में जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली BJP का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट एवं परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दानह एवं दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई आज भाजपा में शामिल हुई.”

हाल के दिनों में JDU को लगे झटके
पिछले सप्ताह JDU के 5 MLA जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल
ख. जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचबउद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे हुए थे शामिल
मणिपुर विधानसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक पांचों हुए थे शामिल
अरुणाचल प्रदेश में JDU के अधिकांश MLA भगवा पार्टी में हुए थे शामिल
मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने थामा था बीजेपी का दामन
मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने पांचों विधायक के BJP में विलय को स्वीकार किया था
संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत किया था स्वीकार
25 अगस्त 2022 को अरुणाचल प्रदेश से JDU के एकमात्र MLA ने थामा था BJP का दामन
जेपी नड्डा और सीएम प्रेमा खांडू की मौजूदगी में हुए शामिल
JDU के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य BJP में शामिल
दमन दीव में JDU की पूरी इकाई का BJP में विलय

Source : News Nation Bureau

JDU district panchayat members in Daman Diu BJP CM Nitish Kumar amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment