/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/20/rashi-khatri-78.jpg)
जदयू के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार में जदयू को बड़ा झटका लगा है. जदयू के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जदयू की प्रदेश नेत्री राशी खत्री अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हों गई. पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने राशि खत्री को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान कुढ़नी MLA केदार गुप्ता सहित कई नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिला भाजपा द्वारा एक मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री रामसूरत राय, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
BJP से जुड़कर हुई खुशी
राशी खत्री को जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने भाजपा की सदयस्ता ग्रहण करवाई. इस मौके पर राशि खत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ कर वो काफी खुशी महसूस कर रही है वो अपने पूरे तन मन से भाजपा पार्टी के विकास के लिए कार्य करेंगी.
यह भी पढ़ें : जिस घर में आनी थी बारात, शादी से पहले ही दूल्हन ने दे दी जान
BJP एक परिवार की तरह
वहीं, पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जदयू में कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिल रहा है और इसके कारण जदयू टूट रही है इसलिए जदयू के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दूसरे दल के नेताओं को लग रहा है कि भाजपा में सबको सम्मान है और यह पार्टी एक परिवार की तरह है. साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा कोई व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं है यह एक परिवार है और इस परिवार से हर कोई जुड़ कर राष्ट्र की सेवा करना चाहता है. इसी कड़ी में आज जदयू के प्रदेश सचिव राशि खत्री ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और आने वाले दिनों में और भी कई लोग भाजपा परिवार से जुड़ेंगे.
मुजफ्फरपुर जिला बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि आज जदयू में लगातार कई वर्षों से विभिन्न पदों पर रहीं वर्तमान में प्रदेश सचिव राशि खत्री जी अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं साथ ही जदयू महानगर महासचिव अनुभव मुकेश महथा जी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल.
#जदयू_की_प्रदेश_सचिव_सहित_सैकड़ों_नेता_भाजपा_में_शामिल
आज जदयू में लगातार कई वर्षों से विभिन्न पदों पर रहीं वर्तमान में प्रदेश सचिव राशि खत्री जी अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं साथ ही जदयू महानगर महासचिव अनुभव मुकेश महथा जी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल pic.twitter.com/X6hoH2aVww— BJP Muzaffarpur (@muzaffarpur_bjp) March 19, 2023
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में JDU को लगा बड़ा झटका
- JDU के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल
- JDU नेता राशि खत्री बीजेपी में शामिल
- अपने 100 से ज्यादा समर्थकों से राशि हुईं शामिल