/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/24/jdu-51.jpg)
101 स्थानीय नेता और कार्यकर्ता( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार की राजनीति में उठापटक देखने को मिल रही है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एक जुट करने में लगे हैं. आज जहां सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे और आगे की रणनीति तैयार की है. वहीं, दूसरी तरफ JDU पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. एक साथ 101 नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से जदयू से दिया इस्तीफा है. ये सभी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जिसके बाद से बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है.
यह भी पढ़ें : विपक्षी एकजुटता: अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे CM नीतीश, शिवपाल ने किया स्वागत
101 नेताओं ने दिया इस्तीफा
दरअसल खगड़िया में जनता दल यूनाईटेड पार्टी में बड़ी टूट हुई है. जदयू के 101 स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने आज सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे नेताओं ने भी आज जदयू से इस्तीफा दिया है जो पार्टी के कभी जिला प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष हुआ करते थे. इन नेताओं ने भी आज अपने समर्थकों के साथ मिलकर जदयू से आज अपना दसकों पुराना नाता तोड़ लिया है.
यह भी पढ़ें : Nitish Kumar और Tejashwi Yadav पहुंचे कोलकाता, ममता से करेंगे 'सीक्रेट टॉक'
बीजेपी में शामिल होंगे सभी नेता
101 स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जदयू के असंतुष्ट नेता और कार्यकर्ता 26 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. सभी नेताओं ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जदयू में सम्मान नहीं मिल रहा था. जिस कारण हमने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
HIGHLIGHTS
- JDU पार्टी को लगा एक बड़ा झटका
- 101 नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा
- इस्तीफा देने के बाद सभी नेता बीजेपी में होंगे शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand