बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने अमित शाह को बताया नीतीश कुमार का महबूब बताया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि नीतीश कुमार जी कल (रविवार) दिल्ली में अपने महबूब नेता अमित शाह जी के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे. मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को ना चाहते हुए भी प्रदर्शित कर गए. मंच साझा करने का ऐसा उतावलापन कहे या चाटूकारिता का तकाजा कि उत्साह में वो अपने ही झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड खुद ही तोड़ गए और देश की राजधानी दिल्ली को बिहार से बदतर बताने में तनिक भर भी लज्जा महसूस नहीं कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः बिहार: पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, आरजेडी ने पूछे यह 7 सवाल
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार से पूछा, 'मुख्यमंत्री जी, यह बतायें कि आपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे है? अगर आप दिल्ली में इंफ़्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी बदहाल मानते है तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते है. मुख्यमंत्री जी, बिहार में चमकी बुखार से 500 बच्चें मरे. गर्मी से हज़ारों लोग मरे. बाढ़ से मरने वालों की कोई गिनती ही नहीं. जलजमाव का सुशासनी जनाज़ा पूरे देश ने देखा था. सत्ता संरक्षण में आपके मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा 34 नाबालिग बच्चियों के साथ मुज़फ़्फ़रपुर में जो सामूहिक बलात्कार हुआ और उसपर सुप्रीम कोर्ट की आपकी सरकार पर जो टिप्पणियाँ थी वो किसी भी सभ्य इंसान को सोने नहीं देगी. बिहार की सड़कों को लेकर माननीय पटना Highcourt के चीफ़ जस्टिस की टिप्पणी आप भूल गए क्या? 15 साल में बिहार की शिक्षा को किस गर्त में आपने पहुँचा दिया है इसका तो स्वयं आपको भी अंदाजा नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः बिहार के लिए आपदा प्रबंधन व नगर निकायों की अनुदान राशि में 3 गुना वृद्धि
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'दिल्ली जाकर ड़बल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक मांगने की बजाय आप संविधान बदलने व अपने ही नागरिकों से नागरिकता छिनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे हैं. शायद अब आपमें स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा. सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा तो आपने जनादेश का सौदा करते समय ही बेच दी थी.'
राजद नेता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी, दिल्ली में यह तो बता देते आपने कितने कारखाने और कंपनियां बिहार में खुलवाई है? कितने युवाओं को रोज़गार दिया है? कितनी चीनी मिल, राइस मिल, जूट मिल को बंद करवाया है? अपनी सरकार का 15 साल का तो हिसाब गिना नहीं सकते पर विपक्षी सरकारों का हिसाब माँगने दिल्ली तक पहुँच गए। इसे कहते है एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी.'
Source : dalchand