/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/31/jama-khan-43.jpg)
मंत्री जमा खान का बड़ा आरोप( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री जमा खान ने कहा है कि विपक्षियों पर केंद्र सरकार दुश्मन की तरह सीबीआई और ईडी को भेजकर कर प्रताड़ित रही है. निजी एजेंसियों की तरह सीबीआई और ईडी को केंद्र सरकार यूज कर रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए. बिहार में सीबीआई और ईडी के प्रवेश नहीं करने के सवालों को उन्होंने खारिज किया. मीडिया को जानकारी देते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कि आपने देखा होगा देश और प्रदेश के लोग सब इनसे परेशान हैं.
सिर्फ विपक्षियों को ही सीबीआई और ईडी परेशान करते रहता है. बीजेपी के साथ जो लोग जुड़े थे, पहले साफ सुथरा थे और सब अच्छे थे, लेकिन अलग होने के बाद वही लोग बुरे हो गए हैं. पूरे देश में सीबीआई और ईडी वहीं जा रहा है, जो विपक्ष के लोग हैं. प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी लोग इन हरकतों से परेशान हैं, जो आने वाला साल 2024 है. जनता इनको सबक सिखाएगी. सीबीआई और ईडी का प्रवेश बिहार में रोकने की कोई बात नहीं है. इनके द्वारा सभी को प्रताड़ित किया जा रहा है यह छुपा नहीं है. जहां भी बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां ये गद्दी के लिए परेशान हैं और सबको परेशान कर रहे हैं. जांच होती है, लेकिन सिर्फ विपक्ष और एंटी लोगों के खिलाफ ही हो रही है, जो नहीं होना चाहिए. दुश्मन की तरह किया जा रहा प्रयोग.
Source : News Nation Bureau