Advertisment

Bihar Politics: RJD MLC पर लगा बड़ा आरोप, 'आरक्षण समाप्त करने की कर रहे कोशिश'

कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी को तेली और चौरसिया समाज के विरोध का सामना करना पड़ा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rambali

Rambali Chandravanshi( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी को तेली और चौरसिया समाज के विरोध का सामना करना पड़ा. भभुआ शहर के लिच्छवी भवन के पास तेली और चंद्रवंशी समाज के लोगों ने उनके गाड़ी के काफीले को रोकते हुए उनके गाड़ी के आगे भभुआ मोहनिया पथ पर बैठकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी ने आरजेडी एमएलसी, लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. सभी ने आरजेडी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. 

आरक्षण समाप्त करने में लगे एमएलसी

तेली चौरसिया समाज के लोगों का आरोप है कि एमएलसी रामबली चंद्रवंशी पूरे बिहार में घूम-घूम कर तेली और चौरसिया समाज के आरक्षण को समाप्त करने में लगे हुए हैं. जिसको लेकर यह जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी के विरोध में हमलोग इनके पास आए हैं. बता दें कि आरजेडी एमएलसी आरक्षण क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष भी हैं. वहीं, भभुआ विधायक बृजकिशोर बिंद ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कैंपेन चलाने से आरक्षण समाप्त नहीं होता है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: केके पाठक का नया आदेश, गायब रहने वाले छात्रों की बढ़ी मुश्किलें

पूरे प्रदेश में लड़ेंगे लड़ाई

विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि ये सरकार के बल पर हमारे समाज को हटाने का काम कर रहे हैं जो की सरासर गलत है. चौरसिया समाज और तेली समाज अति पिछड़ा का एक अंग है. अगर सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं देगी तो हम लोग इनका घेराव करेंगे और पूरे प्रदेश तक हम लोग विरोध करते हुए लड़ाई लड़ेंगे.

'अभियान चलाने से कुछ नहीं होगा'

वहीं, भभुआ विधायक भरत बिंद ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि वो किसी जाति विशेष का विरोध कर रहे हैं कि उनको अति पिछड़ा में ना जोड़ा जाए लेकिन, जो अतिपिछड़ा है उनको कोई हटा नहीं सकता है. उनके अभियान चलाने से कुछ नहीं होगा. जब दल आपके समर्थन में है तो व्यक्ति विशेष मायने नहीं रखता है.

एमएलसी ने क्या कहा 

दूसरी तरफ रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि जनतंत्र में सबका हक है अपनी बात रखने और विरोध करने का हमारी मांग है कि हम लोग इन लोगों की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि उनका एक अलग ग्रुप बनाकर आरक्षण दिया जाए.

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • आरक्षण समाप्त करने में लगे एमएलसी
  • सभी ने आरजेडी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप 
  • 'अभियान चलाने से कुछ नहीं होगा'

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Lalu Yadav Bihar political news RJD RJD MLC
Advertisment
Advertisment
Advertisment