/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/08/taskr-56.jpg)
गिरफ्तार तस्कर ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बड़े ही शातिराना तरिके से अपराधी नशीले पदार्थ को छुपाकर ले जा रहे थे. आपने फिल्मों में देखा होगा कि पुलिस को धोखा देने के लिए तस्कर बड़ी ही चालाकी से काम करते हैं. कुछ ऐसा ही सीतामढ़ी जिले में देखने को मिला है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, करोड़ों रुपये का गांजा भी बरामद किया है. जो की बड़े ही चालकी से तस्कर ले कर जा रहे थे, लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाए.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: राहुल गांधी की सदस्ता बहाल होने पर सियासी बवाल, BJP ने कहा - उनके सक्रिय होने से हमे होगा फायदा
कंटेनर में ले जा रहे थे छुपाकर
तस्कर एक कंटेनर में बड़ी ही शातिराना तरीके से गांजा को छुपाकर ले जा रहे थे. तकरीबन दो करोड़ रुपए मूल्य के गांजा को जब्त किया गया है. नेपाल से इस गांजे की खेप को बिहार के कई जिलों में पहुंचाया जाना था. पुलिस से बचने के लिए कंटेनर के आगे स्कॉर्पियो चल रही थी. कंटेनर के चालक के केबिन के छत में सभी गांजे को छुपा कर रखा गया था. सीतामढ़ी एसपी को इस मामले में किसी ने गुप्त सूचना दी थे. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर बथनाहा के झंडा चौक के समीप नेशनल हाईवे पर कंटेनर को जब्त किया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस वाले भी चौंक गए. इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने खुद दी है.
यह भी पढ़ें : Tejashwi Yadav Case: लैंड फॉर जॉब्स मामले में सुनवाई टली, सियासी बवाल जारी, जानिए अगली तारीख
रिपोर्ट - आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ
- दो करोड़ रुपए मूल्य के गांजा को किया गया जब्त
- सीतामढ़ी एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
Source : News State Bihar Jharkhand