मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार हत्यारे गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हत्यारों को धर दबोचा है.

मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हत्यारों को धर दबोचा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
motihari police

चारों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी जब्त किए हैं.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हत्यारों को धर दबोचा है. गिरफ्तार चारों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी जब्त किए हैं. आपको बता दें कि बीते 19 अगस्त को बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला निवासी जमीन कारोबारी सिपाही सहनी की हत्या अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर कर दी थी. अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई थी, जिसके बाद पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जो मिला था उसी आधार पर अनुसंधान किया जा रहा था. इस बीच इस कांड के उद्भेदन के लिये गठित कि गई टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बंजरिया थाना क्षेत्र के चांटी मंदिर के समीप इकट्ठा होकर फिर से किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

Advertisment

पुलिस ने पूरे दल बल के साथ छापेमारी की, जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और 8 जिन्दा कारतूस भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सुमित कुमार, अंकित कुमार, बिकास कुमार और राजू कुमार शामिल हैं, जो इसी जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस के समक्ष इन लोगों ने स्वीकार किया है कि इन्हीं लोगों ने घर में घुसकर सिपाही साहनी की हत्या की थी.

इस मामले में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक सिपाही सहनी जमीन का कार्य करते थे और उसी को लेकर किसी से विवाद हुआ था, जिसको लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस ने उस नाम को अभी नहीं बताया कि किससे विवाद था, जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पहचान कर उस शख्स को भी गिरफ्तार करने के फिराक में है.

Source : Ranjit Kumar

Bihar News Murder bihar police Motihari News Motihari Police
Advertisment