/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/20/hira-panna-jewellers-patna-53.jpg)
हीरा पन्ना ज्वैलर्स का शोरूम( Photo Credit : सोशल मीडिया)
बिहार की राजधानी पटना के नामी गिरामी ज्वैलर्स में शामिल हीरा पन्ना ज्वैलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग ने 4 दिनों तक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शोरूम के बेसमेंट से 75 किलो सोना और चांदी बरमाद होने की खबर है. बता दें कि बोरिंग रोड से लेकर डाकबंगला चौराहे पर हीरा पन्ना की दुकानें हैं और रियल एस्टेट में भी कंपनी के मालिकों ने निवेश कर रखा है. वहीं, दूसरी तरफ हीरा पन्ना ज्वेलर्स के मालिकों ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर चुप्पी साध रखी है. किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.
#Patna शोरूम के तहखाने से 75 किलो सोना-चांदी बरामद #BiharNews#NewsStateBiharJharkhandpic.twitter.com/dmTqhSBYKT
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) November 20, 2022
आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी के दौरान मिली चीजों का विवरण नहीं दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हीरा पन्ना ज्वेलर्स ने अपनी डाकबंगला चौराहे वाली दुकान से जुड़ा गुप्त तहखाना बना रखा था और इसी तहखाने से 25 किलो सोना और 50 किलो से ज्यादा चांदी बरामद हुई है. बरामद हुए सोने-चांदी से जुड़े दस्तावेज और जानकारी कंपनी के मालिकान नहीं दे सके. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हीरा पन्ना ज्वैलर्स ने 50 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है.
इसे भी पढ़ें-न्यूज स्टेट की पड़ताल में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल, 4 कमरों में चल रहे दो-दो स्कूल!
HIGHLIGHTS
. 4 दिनों तक IT की चली रेड
. तहखाने से 25 किलो सोना, 50 किलो चांदी मिलने की खबर
Source : News State Bihar Jharkhand