बिहार में सिकरहना नदी में नाव डूबी, 6 शव बरामद 20 लोग लापता

बिहार में सिकरहना नदी में नाव डूबी, 6 शव बरामद 20 लोग लापता

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
images281129 10

बिहार में सिकरहना नदी में नाव डूबी, 6 शव बरामद 20 लोग लापता ( Photo Credit : News Nation)

बता दें कि बिहार के मोतिहारी में रविवार सुबह 10 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है की  सिकरहना नदी में 25 लोगों से भरी नाव डूब गई. हादसे में 20 लोग लापता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोग नाव से मवेशियों के लिए चारा काटने सरेह की ओर जा रहे थे. जब गांव वाले पशु के लिए चारा काट कर नाव पर लाद कर नदी पार कर रहे थे तभी नदी के बीच मझधार में नाव ने संतुलन खो दिया और नाव पलट गई, और यह हादसा हो गया.

Advertisment

फिलहाल इन डूबे लोगों में से छह लोगों के शव निकाल लिए गए हैं बाकी डूबे हुए लोगों की खोजबीन की जा रही है. गांव वाले और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया . पुलिस और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. वही नाव के डूबने से लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ आयी है. वहीं चार महिलाएं घायल हैं.

एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वही लापता हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार नाव पर 12 से 15 लोग सवार थे. नदी के उस पार जाने के बाद सभी लोग कटी हुई घास नाव पर लादकर नदी पार कर रहे थे, इसी बीच भारी दबाव के कारण नाव बीच नदी में ही पलट गई जिसके बाद इतनी बड़ी घटना घटित हो गई.

Source : News Nation Bureau

motihariupdate biharupadte Motihari
      
Advertisment