/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/22/pmch-31.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार के पटना स्थित सबसे बड़े पीएमसीएच अस्पताल परिसर में हादसा बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य हो रहा था. इस दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूर की हादसे में मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर कार्य कर रहा था, इस दौरान पीएमसीएच परिसर में अवस्थित भवन के छत का टुकड़ा मजदुर के शरीर पर गिर गया. वहीं, उसमें लगी लोहे का रॉड उसके शरीर में जा घुसा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हुई है. मृतक की पहचान मुकेश कुमार यादव समस्तीपुर निवासी के रूप में की गई है. घटना के सूचना के बाद पीएमसीएच में हड़कंप का माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: गोपालगंज दौरे पर लालू-राबड़ी, मां थावे भवानी के दरबार में की पूजा-अर्चना
काम करने के दौरान गिरा मुकेश
मृतक की उम्र 27 साल है. मृतक की पत्नी का नाम प्रियंका कुमारी है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात में काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है. रात में मुकेश काम कर रहा था और वो गिर गया. जिसके बाद उसके शरीर में सरिया घुस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मंगलवार की सुबह सरिये को काट कर मुकेश के शव को निचे उतारा गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ये मजदुर सीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करता था. मौके पर पहुंचे सीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पटना- PMCH में निर्माण के दौरान बड़ा हादसा
- छत का हिस्सा गिरने से मजदूर की मौत
- मजदूर के शरीर में घुसी लोहे की रॉड
- समस्तीपुर का रहने वाला था मजदूर मुकेश यादव
Source : News State Bihar Jharkhand