logo-image

बिहार में BJP और JDU भाई-भाई, जातिगत जनगणना का विरोध नहीं- भूपेंद्र यादव

प्रशांत किशोर के नए प्रयोगों से एनडीए के सामने क्या चुनौती खड़ी होगी? इस सवाल को खारिज करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह विषय मेरी टिप्पणी के लायक है.

Updated on: 06 Mar 2020, 11:26 AM

पटना:

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहयोगी जनता दल-युनाइटेड (Janta Dal United) के साथ तालमेल ठीक चल रहा है. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार की ओर से जातिगत जनगणना कराने के ऐलान पर भाजपा का रुख साफ करते हुए कहा कि भाजपा ने कभी जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: चिराग पासवान के लिए आसान नहीं है एनडीए से अलग राह

भाजपा के चुनावी रणनीतिकार भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बिहार के मुद्दों पर चर्चा की. यादव ने बिहार की राजनीति में बड़ा और छोटा भाई के सवाल पर कहा, 'हम दोनों भाई-भाई हैं, कोई दिक्कत नहीं है. सहयोगी जदयू के साथ हमारा तालमेल अच्छा है, सब ठीक चल रहा है. पिछले 15 वर्षों से बिहार में विकास के बहुत काम हुए हैं. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्र में बेहतरी के लिए काम हो रहा है. बिहार में आगे भी दोनों दल मिलकर काम करेंगे.'

बिहार में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि चूंकि एनआरसी को केंद्रीय स्तर पर भी मना कर दिया गया है, इसलिए यह कोई विषय नहीं है. उन्होंने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून पर जदयू ने संसद में भी सपोर्ट किया था. नीतीश सरकार ने एनपीआर को भी लागू करने की बात कही है. एनपीआर एक संवैधानिक प्रक्रिया है. एनपीआर कांग्रेस के समय ही लाया गया था. देश के नागरिकों के विकास और उपलब्धियों तथा संसाधनों को जनता तक पहुंचाने के लिए डेटा की जरूरत होती है. सभी देशों में ऐसी व्यवस्था है, जो संवैधानिक विषय है, सरकार उस पर काम करेगी.'

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को मिल गई थी तबादले की सूचना, जस्‍टिस मुरलीधर ने विदाई समारोह में कही यह बात

यह जिक्र किए जाने पर कुछ राज्यों ने एनपीआर को लागू न करने की बात कही है, यादव ने कहा, 'कौन क्या कहता है यह महत्वपूर्ण नहीं है. संविधान क्या कहता है यह महत्वपूर्ण है. हम रूल ऑफ लॉ के अंतर्गत हैं. संसद के द्वारा अधिकृत कानून सब पर लागू होते हैं.' बिहार में प्रशांत किशोर की ओर से किए जा रहे नए प्रयोगों से एनडीए के सामने क्या किसी तरह की चुनौती खड़ी होगी? इस सवाल को खारिज करते हुए भूपेंद्र ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह विषय मेरी टिप्पणी के लायक है.'

यह वीडियो देखें: