Advertisment

भोजपुरी सिंगर के कार ने युवक को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल

देर शाम छपरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, एक कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तब ही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी है. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
agjani

हंगामा करते लोग ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

देर शाम छपरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, एक कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तब ही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी है. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी. इस हादसे में कारोबारी की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को कई जगह जाम कर दिया है. NH पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते रहें. यही नहीं स्थानीय लोगों की निशा उपाध्याय टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई. मृतक एकमा का रहने वाला था.

घटना की जानकारी मिलने पर एकमा थाना की पुलिस के साथ कई अन्य थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी. वहीं, जिले से पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उग्र भीड़ को शांत कराया गया. 

आपको बता दें कि, पुलिस के द्वारा शव उठाने का प्रयास भी किया जा रहा था लेकिन उग्र भीड़ द्वारा लगातार इसका विरोध होता रहा. स्थिति तनावपूर्ण बनी रही और लगातार विरोध प्रदर्शन भी होता रहा. मृतक व्यवसाई का नाम धनंजय महतो है जो अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे.

Source : News State Bihar Jharkhand

Chhapra-Siwan Main Road bihar police Ekma police station Nisha Upadhyay NH Bhojpuri singer Bihar crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment