Bihar News: महाकुंभ स्नान करने जा रहा था सैनिक परिवार, वाराणसी में हो गया एक्सीडेंट, 4 की मौत

Bihar News: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे बिहार के परिवार की रास्ते में एक सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

Bihar News: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे बिहार के परिवार की रास्ते में एक सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Accident News

Bihar Accident News(AI image)

Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे बिहार के परिवार की रास्ते में एक सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मृतक चार सदस्यों में से सैनिक थे. ये घटना यूपी के वाराणसी में घटी है. चार लोगों की मौत के अलावा हादसे में परिवार की एक सदस्य गंभीर रूप हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Advertisment

ये है पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये परिवार भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला था, जो इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. परिवार में एक सैनिक थे. उनकी भी इस हादसे में मौत हो गई. परिवार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए अपनी निजी गाड़ी से प्रयागराज जा रहा था, तभी वाराणसी में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.

हादसे में एक की बची जान

ये दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ है. इसमें सैनिक के परिवार की एक सदस्य की जान बच गई, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं. उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये घटना शनिवार की है, जब उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई.

लेह में मृतक सैनिक की पोस्टिंग

बता दें कि मृतकों की पहचान शिवाजी सिंह के रूप में हुई है. शिवाजी लेह में पोस्टेड सैनिक थे. गाड़ी के अंदर उनकी बेटी सोनम कुमारी, उनका भतीजा राजू सिंह और उनकी पत्नी अल्का सिंह और सैनिक की पत्नी नीरा सिंह सवार थे. इसमें नीरा सिंह बच गईं, जिनका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: Train Accident: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर, ट्रैक से उतरे तीन कोच

Bihar News Bihar bihar-news-in-hindi Bhojpur News Latest Bihar News in Hindi Bihar road accident state news state News in Hindi
      
Advertisment