गोहिल की जगह भक्त चरणदास बने बिहार कांग्रेस प्रभारी

छत्तीसगढ़ के नेता भक्त चरणदास को बिहार का प्रभार दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bhakta Charandas

शक्ति सिंह गोहिल की गुहार कांग्रेस आलाकमान ने मानी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति सिंह गोहिल को बिहार के प्रभार से मुक्त कर दिया है, लेकिन वह दिल्ली प्रभारी बने रहेंगे, उनकी जगह छत्तीसगढ़ के नेता भक्त चरणदास को बिहार का प्रभार दिया गया है. गोहिल ने सोमवार को कहा था कि वह व्यक्तिगत आधार पर जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं. कोविड से संक्रमित हुए गोहिल ने कहा कि वह पार्टी में कम भारी भूमिका चाहते हैं.

Advertisment

दिल्ली प्रभारी गोहिल ने कहा, 'निजी कारणों से मैंने अपनी पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया है कि वह मुझे अगले कुछ महीनों के लिए हल्का काम आवंटित करे और मुझे बिहार प्रभारी के रूप में एएसएपी से राहत दे.'

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव में उतरी आई थी और गठबंधन सहयोगी राजद ने कम सीटें लाने के कारण उस पर हमला बोला था. यह मामला 19 दिसंबर को वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की बैठक के दौरान उठा था.

Source : IANS/News Nation Bureau

Bihar Politics Shakti singh Gohil JDU Bhakta Charandas BJP Nitish Kumar भक्‍त चरणदास कांग्रेस आलाकमान नीतीश कुमार शक्ति सिंह गोहिल Congress High Command बिहार प्रभारी
      
Advertisment