बिहार में सरकारी योजना का दिव्यांग छात्रों को मिलने वाला है लाभ, तैयार है लिस्ट

Bahgalpur News: बिहार में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. यहां अब प्रदेश सरकार की योजना से इन्हें लाभ मिलने वाला है. दरअसल, सुलतानगंज नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षा कोष पर ...

Bahgalpur News: बिहार में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. यहां अब प्रदेश सरकार की योजना से इन्हें लाभ मिलने वाला है. दरअसल, सुलतानगंज नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षा कोष पर ...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sultanganj News

Bihar News: बिहार में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. यहां अब प्रदेश सरकार की योजना से इन्हें लाभ मिलने वाला है. दरअसल, सुलतानगंज नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षा कोष पर 75% छात्रों की उपस्थिति को यस और नो मार्क को लेकर बीआरसी में शनिवार को लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान के नेतृत्व में वेरिफिकेशन किया. इसमें सभी बीआरपी व कर्मी को लगाया गया था. 

Advertisment

लेखापाल के कहे अनुसार जब नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षाकोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को लेकर 181 स्कूल में 145 स्कूल का मिलान किया गया है. 36 स्कूल के मिलान को लेकर कार्य तेजी से जारी है. इसके साथ ही कई स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति को दर्शाकर वेरिफिकेशन स्कूल प्रधान से करा अप्रूव किया गया. 

पूछा गया स्पष्टीकरण

इधर, बीपीएम पुष्कर कुमार का कहना है कि 36 स्कूलों में कुछ का मिलान पूर्ण हो चुका है. बाकी बचे स्कूल से संपर्क कर बचे हुए कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया है.  ई- शिक्षा कोष पर 75% छात्रों की उपस्थिति को एस अथवा नो मार्क नहीं किया गया है, उसे तेजी से किया गया ताकि बच्चे सरकार की विभिन्न योजना से वंचित न रह जाएं. सुलतानगंज के प्राथमिक विद्यालय शिव नंदनपुर मुसहरी, संस्कृत हाई स्कूल व विक्रमशिला वैदिक संस्कृत हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक से मामले को लेकर पूर्व में स्पष्टीकरण पूछा गया है.

दिव्यांग बच्चों की बना ली सूची

सुलतानगंज समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का सभी प्रकार का अलाउंस निर्गत करने को लेकर शनिवार को बीआरसी में रिपोर्ट तैयार की गयी. बीआरसी में तैनात समावेशी शिक्षा के पुनर्वास सहायक प्रतीक राजा ने बताया कि दिव्यांग नामांकित सभी बच्चों का अलाउंस निर्गत करने से संबंधित विवरणी तैयार की गयी है. सूची जिला भेजी जायेगी.

यहां स्टोर होगा पूरे पंचायत का कचरा

जगदीशपु कोकरा नदी किनारे नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया. बीडीओ रघुनंदन आनंद, मुखिया लालमती देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल सहित अन्य ने फीता काटा. मुखिया लालमती देवी ने बताया कि सात लाख 50 हजार की लागत से इसे बनाया है. इस डब्ल्यूपीयू में पूरे पंचायत के कचरा स्टोर होगा. इसके लिए स्वच्छता कर्मियों की बहाली की गयी है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया की इस इकाई में स्टोर किये गये सूखे कचरे की सप्लाई की जायेगी तथा गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर तैयार की जायेगी. उद्घाटन के मौके पर भवानीपुर देशरी पंचायत के अध्यक्ष अनिरूद्ध महतो, सोपन घोष, भरोसी तांती, सुमित कुमार, हरेराम महतो, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, रोजगार सेवक व अन्य मौजूद रहे.

Bihar News Bihar Bhagalpur News Bhagalpur News in Hindi Sultanganj News
Advertisment