New Update
/newsnation/media/media_files/1gHVXZEwgCS4Qi39lJCU.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां बच्चे गेंद से समझकर बॉम्ब से खेल रहे थे. इस दौरान अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.
बिहार में भागलपुर में जोरदार धमाका हो गया. यहां हबीबपुर थानाक्षेत्र के खिलाफत नगर में मंगलवार की सुबह 11.26 बजे बम विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए. धमाका उस वक्त हुआ जब मोहल्ले में खेल रहे बच्चे के हाथ में एक गेंदनुमा वस्तु लग गई, जो कि उसे पास के कूड़े के ढेर में मिली थी. उसे गेंद समझ स्थानीय मुहम्मद इरशाद के पुत्र मुहम्मद मन्ना ने नीचे पटक दिया, जिससे तेज विस्फोट हो गया.
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में 3 बच्चे ज्यादा झुलस गए हैं, बाकी चार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी घायलों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि बम की आवाज लगभग 1 किमी दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सिटी एसपी के. रामदास के मुताबिक, मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है. ब्लास्ट हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही मैदान में हुआ है. इधर, एक घायल बच्चे की मां ने कहा कि 'बम कैसे फटा, नहीं पता. आवाज सुनकर हम निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था. बहुत तेज धमाका हुआ था.
15 जून 2023 को भी भागलपुर में बम विस्फोट हुआ था. इसमें 2 बच्चे घायल हुए थे. ये घटना नाथनगर इलाके के मनोहरपुर में हुई थी. मनोहरपुर गांव के बगीचे में एक चबूतरे के पास झाड़ियों के बगल में बम रखा था. इसी दौरान आम चुनने गए दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. इस ब्लास्ट में धर्मेंद्र चौरसिया के बेटे बालवीर (6) और किसू कुमारी (8) घायल हो गए थे. धमाके की आवाज करीब आधे किलोमीटर तक सुनाई दी.
इतना ही नहीं 4 मार्च 2022 को भी भागलपुर में बम बनाते समय हुए ब्लास्ट हुआ था. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. रात करीब 11.30 बजे जबरदस्त धमाका हुआ. इससे करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. वहीं, बम फटने से चार घर ढह गए थे. इसके बाद 14 शव निकाले गए थे. इसके अलावा विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.