भागलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला जिसके पति की 2017 में मृत्यु हो जाती है और उस महिला के ऊपर दो बेटी की जिम्मेदारी है. पति की मौत के बाद महिला सदमे में रहने लग जाती है और तभी नापाक मंसूबे से एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. जिसके बाद नशे की दवा खिलाकर एक रात युवक ने महिला का यौन शोषण भी किया. महिला जैसे ही होश में आती है, तो उसे पता चलता है कि मेरा यौन शोषण हो चुका है. फिर क्या था, उस युवक ने महिला और दोनों बच्चे को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. युवक की इस डर से महिला ने 5 साल तक उसकी इस पीड़ा को सहन किया, लेकिन जब पानी सिर ऊपर चला गया, तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
5 साल तक महिला के साथ युवक ने बनाया यौन संबंध
बता दें कि महिला से यौन संबंध बनाने के बाद करीब 5 साल तक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और बाद में वह किसी और से शादी करने को तैयार हो गया. यह घटना किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. यह घटना भागलपुर के इसाकचक थाना क्षेत्र का है. भागलपुर के इसाकचक नीलकंठनगर हवाई अड्डा के पास रहने वाली नरेश सिंह की बेटी अनुराधा के पति की मृत्यु 2017 में हो गई थी. वह दो बेटी के साथ अपने घर में रहती थी. पति के जाने के बाद से वह सदमे में थी. उसी दौरान नवगछिया के तेलघी खरीक का रहने वाला मनोहर सिंह का बेटा संदीप कुमार जो रिश्ते में अनुराधा के भाभी का भाई लगता है, उसने अनुराधा को आश्वासन दिलाया कि आप चिंता ना करें. आपकी परेशानी अब मेरी परेशानी है, मैं आपका और दोनों बेटी का ख्याल रखूंगा, जिंदगी भर साथ निभाऊंगा.
शादी का झांसा देकर दिया धोखा
धीरे-धीरे उसने अनुराधा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके घर आना-जाना भी शुरू कर दिया. एक रात संदीप ने महिला के खाने में कुछ ऐसा मिला दिया, जिससे वह अचेत मुद्रा में चली गई और जब सुबह उठी तो उसे पता चला कि संदीप ने उसके साथ रात भर शारीरिक संबंध बनाया है और शादी का वादा कर के 5 साल तक धोखा देकर यौन संबंध बनाता रहा. इस बीच युवक ने किसी और से शादी करने का मन बना लिया. जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भागलपुर महिला थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराया.
HIGHLIGHTS
- शादी का झांसा देकर महिला के साथ यौन संबंध
- 5 साल तक किया रेप
- महिला ने लगाई न्याय की गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand