Bihar में इस अफसर के घर छापेमार कार्रवाई, नोटों की गड्डियों से भरे 2 बेड बरामद, मशीन से हो रही गिनती

Bihar News: बेतिया जिले में विजिलेंसी की टीम ने एक अफसर के घर अचानक छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम की आंखें फटी की फटी रह गईं. यहां नोटों की गड्डियों से भरे दो बेड बरामद किये गये हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bettiah vigilance raid

Bettiah vigilance raid Photograph: (social)

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले में विजिलेंस की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां एक शिक्षा विभाग के अफसर के घर पर छापमारी की गई, जिसमें नोचों की गड्डियों से भरे 2 बेट बरामद किये गये हैं. जिसके घर ये छापेमारी चल रही है उसकी पहचान एक जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के रूप में हुई है.  

Advertisment

बताया जा रहा है कि पटना से आई विजिलेंस टीम सुबह से डीईओ से पूछताछ में जुटी हुई है. जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. इतना ही नहीं एक मशीन मंगवाई गई है, जिसके जरिए नोटों की गिनती की जा रही है.

सुबह से जारी है कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना से आई विजिलेंस टीम आज सुबह से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर पहुंची हुई है. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मामले पर स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. यह कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर की जा रही है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं. विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

अब तक क्या कुछ मिला

मीडिया सूत्रों की मानें तो अब तक घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ है. स्थिति यह है कि नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी. मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. विजिलेंस टीम ने डीईओ के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

इसलिए हो रही छापेमार कार्रवाई

इसके अलावा मीडिया सूत्रों का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसी सिलसिले में ये छापेमार कार्रवाई की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि डीईओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामले में शिकायतें भी दर्ज थीं. फिलहाल, विजिलेंस टीम कार्रवाई में जुटी है, ऐसे बस अब मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है. इसके बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा.

Bettiah Bihar Bettiah Bihar News state news Bihar Crime News Bettiah Bihar Vigilance Team state News in Hindi Bihar News
      
Advertisment