सिक्किम में शहीद हुए बेतिया के बेटे का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि

बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा पूर्व विधायक बीरबल यादव ने मौके पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा पूर्व विधायक बीरबल यादव ने मौके पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Betia Jawan Shahid

सिक्किम में शहीद हुए बेतिया के बेटे का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार( Photo Credit : News State)

देश के लिए शहादत देने वाले बिहार (Bihar) के बेटे पिंटू कुमार चौरसिया का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. शहीद जवान पिंटू कुमार चौरसिया बेतिया जिले के बेखबरा गांव के रहने वाले थे. जवान का पार्थिव शरीर आते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. उनके अंतिम दर्शन को वहां भारी भीड़ उमड़ी. बाद में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा पूर्व विधायक बीरबल यादव ने मौके पर पहुंचकर जवान को श्रद्धांजलि दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में जवानों की शहादत का बदला, 5 आतंकियों को जहन्‍नुम में पहुंचाने के साथ खत्‍म हुआ ऑपरेशन हंदवाड़ा

बता दें कि बेतिया के बेखबरा निवासी नागेंद्र चौरसिया के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार चौरसिया सेना के जवान के रूप में सिक्किम राज्य के डोकला में 154 बटालियन में तैनात था. बीते 3 मई को सिक्किम में पहाड़ पर चढ़ने के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जवान का निधन हो गया.

सेना मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई और फिर बिहार स्थित दानापुर कैंप में उनके पार्थिव शरीर को भेजा गया, आज में उनके पैतृक गांव बेखबरा में जवान का अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने गम आंखों से बेटे को आखिरी विदाई दी. बेटे को मुखाग्नि पिता नागेंद्र चौरसिया ने दी.

यह भी पढ़ें: बिहार में वज्रपात से मचा कोहराम, अलग-अलग क्षेत्रों में 12 लोगों की मौत

पिता नागेंद्र चौरसिया ने कहा कि मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. माता मीरा देवी ने कहा कि सरकार चाहे तो मेरे दूसरे पुत्र को भी देश सेवा के लिए मौका दे सकती है. इधर अर्धसैनिक बल में शामिल बहन गुड्डू कुमारी ने कहा कि मेरा भाई अमर हो गया, मेरा भाई अमर हो गया. राखी का कर्ज अदा कर गया. अंत्येष्टि में उमड़ी भीड़ नारा लगा रही थी कि भारत माता की जय. वंदे मातरम्, पिंटू चौरसिया अमर रहे.

यह वीडियो देखें: 

Bihar Patna Betia
      
Advertisment