/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/15/vijay-sinha-dddd-32.jpg)
पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए विजय सिन्हा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में हुए नांव हादसे के पीड़ित परिवारों से आज बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सूबे की नीतीश सरकार को अहंकारी बताते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. विजय सिन्हा ने ट्विट किया, 'शिक्षा विभाग की हिटलरशाही कानून के कारण बिहार के बच्चों को जान जोखिम में डाल कर नाव से विद्यालय जाना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण. 33 वर्षों से बड़े भाई-छोटे भाई सरकार चला रहे है लेकिन बच्चों को विद्यालय जाने के लिए बागमती नदी पर पुल तक नही बना पाए. आज मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में नाव हादसे के शिकार हुए पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख व्यक्त किया.'
ये भी पढ़ें-सम्राट चौधरी का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर करारा हमला, कहा-'...उन्हें इलाज की जरूरत'
विजय सिन्हा ने पीड़ितों के परिवार से मुलाकात के दौरान की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, 'नीतीश बाबू आप हादसे के दिन मुजफ्फरपुर में ही थे लेकिन आपने पीड़ित परिवार से मिलना उचित नहीं समझा क्योंकि आप सत्ता के नशे में मदांत हैं. सरकार की संवेदनहीनता प्रकाष्ठा पर है. इन बच्चों का क्या क्या कसूर था मा• मुख्यमंत्री जी? सरकार पीड़ित परिवार को अभिलंब उचित मुआवजा देकर लापता बच्चों को ढूंढने का कार्य करें. और वहां सरकार के द्वारा नदी के दोनो तरफ मासिक राशन वितरण कराए. जल्द से जल्द इस नदी पर पुल निर्माण कराएं सरकार.'
अभी भी कई लापता
गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट में नाव पलटने से हादसा हो गया. नाव पर बच्चों समेत करीब 30 लोग सवार थे. 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. कल देर रात रेस्कूय ऑपरेशन को रोक दिया गया था. आज फिर से गोताखोर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, स्थानीय लोगों की सजगता के कारण लगभग 18 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम प्रणव कुमार, सांसद अजय निषाद व विधायक निरंजन राय सहित कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
शिक्षा विभाग की हिटलरशाही कानून के कारण बिहार के बच्चों को जान जोखिम में डाल कर नाव से विद्यालय जाना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण। 33 वर्षों से बड़े भाई-छोटे भाई सरकार चला रहे है लेकिन बच्चों को विद्यालय जाने के लिए बागमती नदी पर पुल तक नही बना पाए। आज मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में नाव… pic.twitter.com/6mvBtAfO0x
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) September 15, 2023
हादसे पर एक नजर
-मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में बागमती नदी में नाव पलटी.
-नाव पलटते समय नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे.
-हादसे के वक्त 20 बच्चों को बचा लिया गया.
-पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है.
-कई वर्षों से हो रही पुल की मांग
-शॉर्टकट के चक्कर में लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं.
-बच्चे भी नाव से ही स्कूल आना-जाना करते हैं.
HIGHLIGHTS
- बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में बागमती नदी में नाव पलटी
- नाव पर सवार थे 30 से ज्यादा लोग
- अभी भी कई लोग हैं लापता
- पीड़ित परिवारों से विजय सिन्हा ने की मुलाकात
- सीएम नीतीश पर विजय सिन्हा ने बोला करारा हमला
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us