/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/01/protest-54.jpg)
सेवा गांव के लाभुकों ने किया विरोध प्रदर्शन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर सात के दर्जनों लाभुकों ने जनवितरण दुकान के दुकादार पर प्रति यूनिट 20 रुपये लिए जाने और अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया है. मामले को लेकर पीड़ित दर्जनों लाभुकों द्वारा इसकी लिखित शिकायत डाक के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी जमुई से भी की है. प्रदर्शन कर रहे सेवा पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी व लाभुक रुका देवी, बंदना देवी, बिनशी देवी, दौलती देवी, पूजा देवी, भेलनि देवी, रेणु देवी, ललिता देवी, चंपा देवी, कलावती देवी, सुनैना देवी, सीमा देवी, कारी देवी, इंदु देवी, हरिनंदन मांझी, डिगल मांझी, बिनोद मांझी, प्रदीप रावत, कुंदन रावत, मुंन्ना रावत, भुना यादव, जीतन यादव, मंटू रावत सहित दर्जनों पीडीएस उपभोक्ताओ ने बताया कि वार्ड नंबर नौ में अवस्थित जनवितरण दुकान के दुकानदार प्रकाश कुमार साव के द्वारा उन लोगों से प्रति यूनिट सरकारी दर 13 रुपये की जगह 20 रुपये लेकर ही अनाज दिया जाता है व हर माह दिए जाने वाले राशन वितरण के दौरान घोर अनियमितता बरती जाती है. तौल से कम राशन देना व सरकार द्वारा तय राशि अधिक राशि ली जाती है.
उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा जून व जुलाई माह का राशन अब तक नहीं दिया गया है. जब हम महिलाओं द्वारा डीलर से अनाज वितरण की मांग की जाती है तो उक्त डीलर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए डांट डपट कर भगा दिया जाता है. जिसकी शिकायत उन लोगों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार की मगर पीडीएस दुकानदार पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
लाभुकों ने शनिवार को इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को डाक द्वारा भेज कर की है. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सभी वार्ड नंबर नौ के लाभुक प्रखंड मुख्यालय परिसर में डीलर के खिलाफ धरना व प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे.
Source : Naresh Kumar Bisen