/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/29/CM-Nitish-Kumar-inspects-broken-Bailey-Road-77.jpg)
घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे सीएम (फोटो- ANI)
बिहार में भारी बारिश के कारण एक तरफ जहां पटना के अस्पताल में गंदा पानी घुस गया है तो दूसरी तरफ शहर के प्रमुख सड़क 'बेली रोड' में सड़क धंस गया। सड़क धंसने के कारण यातायात रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक बेली रोड पर बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एक पीलर के लिए खुदाई की गई थी।
राजधानी में भारी बारिश के कारण वहां मिट्टी धंस गई है। सड़क के दोनों तरफ की एक-एक लेन के धंस जाने के कारण यातायात को रोक दिया गया है। बेली रोड से गुजरने वाली गाड़ियों का रूट न्यू सचिवालय की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।
Told officials to check groundwater level. As it is a part of metro rail network,a thorough report will be made.This incident has cautioned us to prevent such incidents in future.Movement of light&heavy vehicles will be regulated:CM Nitish Kumar inspects broken Bailey Road #Biharpic.twitter.com/7y3bYLIRq0
— ANI (@ANI) July 29, 2018
बेली रोड को पटना की जीवन रेखा कहा जाता है। यह सड़क पटना जंक्शन के से डाक बंगला क्रॉसिंग होते हुए दानापुर के सगुना मोड़ तक जाती है। पटना-दानापुर ट्विन सिटी को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau