सुधाकर सिंह ने तेजस्वी को दिखाई 'आंख', कहा-'...ये काम तो जरूर करूंगा'

आरजेडी विधायक व बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के तेवर पार्टी द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी कम नहीं हो रहे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
sudhakar singh

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आरजेडी विधायक व बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के तेवर पार्टी द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी कम नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक विधायक होने के नाते वह सरकार से सवाल पूछते रहेंगे. अगर सवाल जवाब नहीं करेंगे तो राजनीति में होने का मतलब ही क्या है. ये बात सुधाकर सिंह ने तब कही जब आज ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा ये कहा गया था कि पार्टी के खिलाफ बोलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होनेवाली है. दरअसल, उनके खिलाफ इसलिए कार्रवाई होनेवाली है क्योंकि सुधाकर सिंह लगातार सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे हैं और महागठबंधन सरकार पर तंज कस रहे हैं. इससे पहले आरजेडी के द्वारा उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था.

Advertisment

सुधाकर सिंह पर होगी कार्रवाई: तेजस्वी यादव

अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह जैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्हें अभी नोटिस दिया गया है और आगे कार्रवाई भी की जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के खिलाफ कार्य करनेवालों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डिप्टी सीएम ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जेडीयू में हिस्सेदारी मांगे जाने पर कहा कि उन्हें प्लेटफार्म पर और पार्टी में आकर करनी चाहिए. उन्होंने साथ ही एक बार फिर से दोहराया कि हम लोगों ने महागठबंधन बनाया है. महागठबंधन मजबूती से चल रहा है. कोई क्या बोलता है इसका कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र से बीजेपी को हटाने के लिए महागठबंधन बना है.  बता दें कि सुधाकर सिंह कई बार सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अरे बाप रे! उपेंद्र कुशवाहा को CM नीतीश ने की 'गजब बेइज्जती', कहा-'..सामने बोलो'

13 दिन में नीतीश सरकार को घुटने पर ला सकते हैं किसान: सुधाकर सिंह

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आरा में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर बिहार का किसान चाह ले तो मात्र 13 दिनों में नीतीश सरकार को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर सकता है. सुधाकर सिंह ने कृषि मंडी कानून की वकालत करते हुए कहा कि बिहार में हर हाल में कृषि मंडी कानून लागू होना चाहिए. 

नीतीश का 'कटोरा' रहता है खाली

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का जिक्र करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पिछले कई वर्षों से केंद्र के पास बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के नाम पर कटोरा लेकर जाते हैं लेकिन उनका कटोरा हर बार खाली रह जाता है. सुधाकर सिंह ने कहा कि बीते डेढ़ दशकों में सरकार की खातिर नीतीश कुमार ने गठबंधन तो बदला लेकिन बिहार की तहदीर नहीं बदली. 

HIGHLIGHTS

  • सुधाकर सिंह के तेवर नोटिस के बाद भी बरकरार
  • तेजस्वी यादव को दिखाई 'आंख'
  • कहा-विधायक होने के नाते सरकार से करूंगा सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Sudhakar Singh Tejaswi Yadav Nitish Kumar Bihar political news
      
Advertisment