बेगूसराय में महिला सिपाही बनी DSP, सफलता के गाड़े झंडे

बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही अपने कठिन लग्न और मेहनत से डीएसपी बन गई है. सिपाही से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने के पूर्व बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.

बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही अपने कठिन लग्न और मेहनत से डीएसपी बन गई है. सिपाही से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने के पूर्व बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
babli

बेगूसराय में महिला सिपाही बनी DSP( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही अपने कठिन लग्न और मेहनत से डीएसपी बन गई है. सिपाही से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने के पूर्व बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में उन्हें सम्मानित किया गया है. बोध गया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित हैं. एसपी कार्यायल में एसपी योगेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ने बारी-बारी से मिठाई खिलाकर बधाई बबली को उसकी सफलता पर बधाई दी.

Advertisment

साथ ही बबली के सात माह के बच्चे, उनके पिता व पति को भी बधाई दी. मौके पर एसपी कार्यालय में मिठाइयां भी बांटी गई. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकाल कर ना सिर्फ अपना सपना साकार किया है बल्कि उन्होंने सहकर्मियों  के लिए प्रेरणास्रोत बनी है. मौके पर नवचयनित डीएसपी बबली ने बताया कि घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई थी. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जार रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है. बबली कुमारी सिपाही की ड्यूटी करते हुए समय निकालकर कड़ी मेहनत किया करती थी, उसी का परिणाम ही है कि उनका चयन डीएसपी के पद पर हुई है.

रिपोर्टर- कन्हैया कुमार झा

Source : News Nation Bureau

hindi news latest-news Begusarai News DSP babli
      
Advertisment