बिहार के बेगूसराय से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के छौरही थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां कुछ घंटे पहले आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में कहासुनी हो गई. बता दें कि इस झगड़े के बाद बदले की आग में जल रहे एक शख्स ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. इस घटना में आरोपी ने बदला लेने के लिए एक छह साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया, जिससे बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उधर, इस मामले में इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए पुलिस ने न तो बच्चे के प्रति कोई हमदर्दी दिखाई और न ही मामला दर्ज किया. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पुलिस पर आरोप है कि मामले पर पर्दा डालने के लिए पुलिस ने परिजनों को पूरी घटना बदलकर डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी. ये घटना चौराही थाना क्षेत्र की है.
आपको बता दें कि इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ''पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच आम का टीकोला तोड़ने को लेकर ये झगड़ा हुआ था. बच्चे की मां ने आरोपित को टिकोला तोड़ने से यह कहते हुए मना किया था कि आम को बढ़ने दो, फिर आम तोड़कर खाओ, टिकोला तोड़कर क्यों बर्बाद कर रहे हो और बस इसी बात पर हंगामा हो गया.'' हालांकि बाद में मामला वहीं सुलझ गया, लेकिन इस बात पर बदले की आग में झुलस रहे आरोपी ने खेलते बच्चों के साथ झूल रहे एक बच्चे को सबक सिखाने के लिए सुनसान जगह पर लेकर गया और तब तक उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया जब तक उसका मन नहीं भरा. इसको सुन कर वहां मौजूद हर कोई हैरान है.
इसके साथ ही पसीने से लथपथ और बेहोशी की हालत में बच्ची जब घर पहुंची तो उसने अपनी मां को बताया कि उसके पैर में बहुत दर्द हो रहा है. मां ने इसे मामूली घटना समझ उसका पैर दबाने की कोशिश की, लेकिन जब बच्चा सो गया तो उसके खून से सना पेंट देखकर मां को शक हुआ. फिर उसने पैंट खोल कर देखा तो उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में जब बच्चे से पूछा गया तो उसने पूरी घटना बताई तो परिजन हैरान रह गए.
इसके साथ ही आपको बता दें कि जब बच्चे कि हालत धीरे-धीरे बच्चे और खराब होती गई तब जा कर उसकी मां ने इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ कार्रवाई करने की बजाय घर जाकर बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी, जबकि तब तक बच्चे की हालत काफी खराब हो चुकी थी, लेकिन पुलिस को बच्चे पर दया नहीं आई, जिसके बाद बिना मामला दर्ज किए ही बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में शुरू हो गया. फिलहाल बच्चे कि हालत इतनी खराब है कि वो चल भी नहीं पा रहा. इस पूरे मामले को लेकर मां का आरोप है कि, ''इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उसकी सुध नहीं ली.'' वहीं जब पत्रकारों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने इस जघन्य अपराध के खिलाफ खबर संकलित की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक 6 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया है. साथ ही डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया ने बताया कि, ''इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू भी कर दी है. आपको बता दें कि जब ये मामला के सबको पता लगा तब से आरोपी गांव छोड़कर फरार है. वहीं बेगूसराय के सदर अस्पताल में बच्चा दर्द से कराहने को मजबूर है. फिलहाल आरोपियों की इस हैवानियत और पुलिस की संवेदनहीनता का यह कॉकटेल कहीं न कहीं अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- बेगूसराय से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई
- बदले के आड़ में 6 साल के बच्चे साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म
- पुलिस की बेरुखी भी परेशान करनेवाली
Source : News State Bihar Jharkhand