/newsnation/media/media_files/2025/07/29/crime-in-bihar-2025-07-29-02-07-17.jpg)
crime in bihar Photograph: (social media)
बेगूसराय में डब्लू यादव का वर्चस्व काफी बढ़ रहा था. वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं और रंगदारी लूट जैसी वारदात को लगातार अंजाम देता रहा है. यह वारदातें साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक होती थीं. हाल ही में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के में हम नेता का दिनदहाड़े अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी थी.
हापुड़ में एनकाउंटर कर दिया गया
बेगूसराय का 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को यूपी के हापुड़ में एनकाउंटर कर दिया गया है. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है. डब्लू पर 5 हत्या डकैती और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार में दर्ज हैं. डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव का निवासी था. डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक शख्त की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे.
अपराध की दुनिया में कदम रखा था
2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान डब्लू यादव को जेल भी जाना पड़ा. जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इसके बाद डब्लू यादव का खौफ उस इलाके में तेजी से बढ़ता गया. डब्लू यादव का वर्चस्व इतना ज्यादा हो गया कि दिनदहाड़े अपराधिक घटना केा अंजाम देने लगा. डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी. सबसे पहले बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की मर्डर किया था. उसके बाद डब्लू यादव ने लगातार पांच हत्याएं कीं.
बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था. रविवार रात ढाई के करीब टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की. बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग आरंभ कर दी. जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.