/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/28/crm22-64.jpg)
रिटायर शिक्षक की हत्या की साजिश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, बेगूसराय पुलिस ने चर्चित रिटायर शिक्षक हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, 71 जिंदा कारतूस, दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. बता दें कि ये गिरफ्तारी बछवारा थाने की पुलिस ने की है. आपको बता दें कि 20 अगस्त को बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहर चौधरी सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
इसके साथ ही इस हत्या के बाद पुलिस लगातार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसको लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि, इस हत्याकांड के तुरंत बाद तेघड़ा डीएसपी रवीन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान, लगातार पुलिस छापेमारी के बाद आखिरकार चर्चित सेवानिवृत्त शिक्षक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट
इस मामले को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि, ''इस मामले में 5 अपराधी शामिल थे. सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि, ''हत्या की साजिश जेल में बंद अपराधी गोपाल चौधरी ने रची थी, क्योंकि सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहर चौधरी अपने बेटे की हत्या के गवाह थे. इस हत्याकांड में गोपाल चौधरी जेल में हैं.''
आगे एसपी योगेंद्र कुमार ने ये भी बताया कि, ''3 साल पहले संपत्ति विवाद में छोटे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या में शामिल एक बेटा जेल भी गया था और उसके बाद से वह जमानत पर बाहर है. फिलहाल आरोपी गोपाल चौधरी जेल में है. जेल से ही पांच अपराधियों ने हत्या की साजिश रची थी. उस अपराधी के पास से 71 जिंदा कारतूस, दो देशी कट्टा और एक पिस्टल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.'' बता दें कि, घटना में शामिल अपराधी की पहचान सूरज कुमार संतोष कुमार कृष्णा कुमार अंकित कुमार रामबृश सिंह है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
- रिटायर शिक्षक की हत्या की जेल में रची गयी साजिश
- पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand