/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/22/25-giriraj-singh5-14.jpg)
गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार सरकार के सरकारी मुलाजिमों को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, स्थानीय सांसद (MP) जिले के बाढ़ प्रभावित बछवाड़ा प्रखंड के चमथा दियारा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. गिरिराज सिंह के दौरे के दौरान ही तेज बारिश होने लगी, लेकिन उन्होंने भींग कर भी इलाके का जायजा लिया और लोगों की समस्या को जाना. इस बीच लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन के संबंध में काफी शिकायतें की.
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद के बाद अब दुष्कर्म कांड में RJD MLA पर कसा शिकंजा
एसडीओ को लगाई फटकार
गिरिराज सिंह का गुस्सा उस वक्त काबू से बाहर हो गया जब तेघड़ा के एसडीओ ने गाड़ी पर बैठकर ही बात करने की कोशिश की. गिरिराज ने एसडीओ को साफ लहजे में कहा कि मैं किसी भी हालत में वह बर्दाश्त नहीं करूंगा जो आप के संबंध में पूरे क्षेत्र की जनता ने बताया है. चाहे जैसे भी हो दो नीति आपको नहीं करनी होगी. आप एक सरकारी मुलाजिम हैं, आपकी नजर में सभी जनता समान है.
#WATCH Union Minister & BJP MP from Begusarai, Giriraj Singh scolds a Sub-Divisional Officer (SDO), allegedly after locals complain of discrimination by SDO in undertaking relief actions in the flood-affected areas of Begusarai. #Biharpic.twitter.com/x6ibUEIHIP
— ANI (@ANI) September 22, 2019
इसके बाद गिरिराज सिंह ने कहा किसी भी सूरत में आप तमाम बाढ़ पीड़ित लोगों को सुविधा मुहैया कराएं. डीएम से बात करनी है...डीएम से बात कीजिए. जहां से भी हो आपको व्यवस्था करनी है, नहीं तो आप के विरोध में मैं मुख्यमंत्री चीफ सेक्रेटरी से भी बात करूंगा. अगर फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ जाऊंगा.
भीग कर घूमते रहे गिरिराज
अपने भ्रमण के दौरान पूरे क्षेत्र की स्थिति को देखकर गिरिराज सिंह काफी आहत हुए. स्थानीय लोगों ने भी उनसे प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जोरदार और मूसलाधार बारिश के बीच भी गिरिराज सिंह पूरे क्षेत्र में घूमते रहे तथा लोगों से मुलाकात करते रहे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us