बेगूसराय/जीवेश तरुण : एक महिला ने सुसाइड का मन बनाया तो उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की सोची. वह महिला ट्रेन की पटरियों के पास पहुंची और चलती ट्रेन के सामने छलांग भी लगा दी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. महिला ट्रेन के नीचे तो आई लेकिन उसकी जान फिर भी बच गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है.
दरअसल, बेगूसराय से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की सोची और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. हालांकि चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगा दी लेकिन इसके बावजूद भी महिला उसे ट्रेन के नीचे आ गई.
महिला की बची जान
लोको पायलट के सूझबूझ एवं ग्रामीणों के प्रयास से उसे बचा लिया गया. यह पूरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की है. ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा तो ट्रेन रुक तो गई लेकिन उसके बावजूद महिला ट्रेन के नीचे आ गई थी. वह तो गनीमत थी कि वह पटरियों के बीच में गिरी जिसकी वजह से उसकी जान नहीं गई.
हाथ में लिया हुआ था आधार कार्ड
इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं तो स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला ने अपने हाथ में आधार कार्ड लिया हुआ था जिसमें बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली बताई गया है. ये महिला आत्महत्या क्यों करना चाहती थी, इसके कारणों को पता अभी नहीं लगाया जा सका है.