चलती ट्रेन के सामने मह‍िला ने लगाई छलांग, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

बेगूसराय में महिला ने चलती ट्रेन सामने लगाई छलांग.. ट्रेन ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक.. बावजूद ट्रेन के नीचे आ गई महिला.. उसके बाद जो हुआ तो उसने बता द‍िया क‍ि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है.

बेगूसराय में महिला ने चलती ट्रेन सामने लगाई छलांग.. ट्रेन ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक.. बावजूद ट्रेन के नीचे आ गई महिला.. उसके बाद जो हुआ तो उसने बता द‍िया क‍ि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
train news

चलती ट्रेन के सामने मह‍िला ने लगाई छलांग, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक Photograph: (news Nation )

बेगूसराय/जीवेश तरुण :  एक मह‍िला ने सुसाइड का मन बनाया तो उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की सोची. वह मह‍िला ट्रेन की पटर‍ियों के पास पहुंची और चलती ट्रेन के सामने छलांग भी लगा दी लेक‍िन क‍िस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था. मह‍िला ट्रेन के नीचे तो आई लेक‍िन उसकी जान फ‍िर भी बच गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना ब‍िहार के बेगूसराय ज‍िले की है. 
Advertisment
दरअसल, बेगूसराय से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें महिला ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की सोची और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. हालांकि चलती ट्रेन के ड्राइवर ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगा दी लेकिन इसके बावजूद भी महिला उसे ट्रेन के नीचे आ गई. 

मह‍िला की बची जान 

लोको पायलट के सूझबूझ एवं ग्रामीणों के प्रयास से उसे बचा लिया गया. यह पूरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला की है. ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा तो ट्रेन रुक तो गई लेक‍िन उसके बावजूद मह‍िला ट्रेन के नीचे आ गई थी. वह तो गनीमत थी क‍ि वह पटर‍ियों के बीच में ग‍िरी ज‍िसकी वजह से उसकी जान नहीं गई.

हाथ में ल‍िया हुआ था आधार कार्ड 

इस घटना के दौरान महिला के हाथ में चोटें आईं तो स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया. रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला ने अपने हाथ में आधार कार्ड ल‍िया हुआ था जिसमें बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली बताई गया है. ये महिला आत्महत्या क्‍यों करना चाहती थी, इसके कारणों को पता अभी नहीं लगाया जा सका है.  
Latest Bihar News in Hindi Begusarai Train train incident
      
Advertisment