CM पद की शपथ लेने से पहले नीतीश ने लालू प्रसाद से की फोन पर बात

राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य दलों के समर्थन से आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने फोन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात की है.

राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य दलों के समर्थन से आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने फोन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
NITISH AND LALU

नीतीश ने लालू प्रसाद से की फोन पर बात( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य दलों के समर्थन से आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार ने फोन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात की है. सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर बिहार के तमाम राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही उन्हें भविष्य में उठाए जाने वाले कुछ राजनीतिक कदमों के बारे में भी जानकारी दी. आपको बता दें कि, स्वास्थ्य कारणों की वजह से लालू यादव पटना में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन वो अपनी बेटी एवं राज्य सभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास से बैठकर ही बिहार की राजनीति में इस बड़े बदलाव की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे.

Advertisment

सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में लालू यादव ने लगातार तेजस्वी से बात की और उन्हें राजनीतिक मोलभाव और नई सरकार के गठन के बारे में गाइड करते रहे. मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार ने भी बुधवार को दिल्ली में बैठे लालू यादव से बात कर उन्हें तमाम राजनीतिक हालात और सरकार गठन की जानकारी दी. बता दें कि नीतीश कुमार 8वीं बार बिहार के सीएम पद पर शपथ ग्रहण जा रहे हैं.

Source : Agency

Bihar Politics Tejashwi yadav Lalu Yadav Bihar government reshuffle Nitish Kumar Nitish government oath
Advertisment