/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/23/bar-video-73.jpg)
श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं ने लगाए जमकर ठुमके( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
मृत आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कार्यक्रम, शांति भोज और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. सादे लिबास में बेहद सादगी से शोक मनाने की परंपरा है, लेकिन अगर सादे कार्यक्रम के दौरान बार-बालाओं का डांस होने लगे तो यह साफ तौर से बताता है कि लोग सामाजिक मर्यादा भूल रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ इसी तरह की बात हुई है. जिले के महनार थाना क्षेत्र के बघमोचा गांव में, जहां श्राद्ध कार्यक्रम में एक तो बार बालाओं का जमकर डांस हुआ. इसके बाद मनचलों ने बार बालाओं के हाथ में पिस्तौल पकड़ा दिया और फिर मनचलों के डिमांड पर पिस्तौल लेकर बार बालाएं ठुमका लगाने लगी, जिसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया और वायरल कर दिया गया.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बड़ी संख्या में भिड़ मौजूद है. और बार बाला पिस्तौल लेकर ठुमका लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के लिए हर तबके के लोग मौजूद हैं, लेकिन कोई भी इसका विरोध नहीं कर रहा है. वहीं वीडियो वयरल होने के बाद मामला महनार थाना तक वीडियो पहुंचा है. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है, लेकिन पता नहीं लगा पा रहा है कि वायरल वीडियो कब का है और वीडियो में दिख रहा पिस्तौल असली है या नकली.
इस विषय में महनार थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि एक वायरल वीडियो की बात सामने आई है, जिसमें सार्द्ध कर्म में डांस कार्यक्रम के दौरान पिस्तौल लेकर डांस करने का मामला है. वायरल वीडियो में पिस्तौल नकली खिलौना वाला जैसा दिख रहा है और साथ ही अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो कहां का है और कब का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau