logo-image

Bihar Election Result 2020: बांकीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं

बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सीट बांकीपुर विधानसभा सीट (Bankipor vidhan sabha seat  ) है. यह सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.  

Updated on: 10 Nov 2020, 11:39 AM

नई दिल्ली :

बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. रूझानों में बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा पीछे चल रहे हैं. बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक सीट बांकीपुर विधानसभा सीट (Bankipor vidhan sabha seat  ) है. यह सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.  2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर  BJP का कब्जा है. दो बार इस सीट पर चुनाव हुए हैं. और दोनों ही बार बीजेपी ने इसपर जीत का परचम लहराया है.

2010 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे और बीजेपी के नितिन नवीन यहां से पहली बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने आरजेडी  के बिनोद कुमार श्रीवास्तव को मात दी थी.  2010 के चुनाव में JDU के साथ BJP का गठबंधन था, तब यह सीट BJP  के खाते में आई थी. 

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नितिन नवीन लगातार दूसरी बार जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के कुमार  आशीष को 39,767 वोटों से हराया था. 2015 में यहां 40.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान पुरुषों ने 42.9 प्रतिशत और  महिलाओं ने 36.68 प्रतिशत मतदान किया था.

जातीय समीकरण

बांकीपुर विधानसभा सीट पर वैश्य और कायस्थ समाज का वर्चस्व है. नितीन नवीन भी कायस्थ समुदाय से आते हैं. यादव, 
भूमिहार और ब्राह्मण भी इस सीट पर अहम किरदार निभाते हैं. 

कुल वोटरः 3.80 लाख

पुरुष वोटरः 2.03 लाख (53.41%)
महिला वोटरः 1.77 लाख (47.50%)
ट्रांसजेंडर वोटरः 27 (0.004%)