Banka News: दारोगा बना 'वसूली भाई'! जेल की धमकी देकर वसूले 10 हजार

बांका जिले में दारोगा द्वारा जबरन रुपये वसूलने की शिकायत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिले रहने वाला मिथिलेश कुमार अपने किसी रिश्तेदार के घर से भोज खाकर लौट रहा था.

author-image
Jatin Madan
New Update
banka news

दारोगा ने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

बांका जिले में दारोगा द्वारा जबरन रुपये वसूलने की शिकायत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिले रहने वाला मिथिलेश कुमार अपने किसी रिश्तेदार के घर से भोज खाकर लौट रहा था. तभी धौरैया थाना क्षेत्र के सनहौला मैन रोड बटसार गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रोक लिया. युवक का आरोप है कि दारोगा संजय पांडे ने उसकी मोटरसाइकिल को रोका गया और जबरदस्ती उतारा गया. इसके बाद दारोगा ने कहा कि तुम शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहे हो. इस जुर्म में तुम्हें जेल भेज देंगे.

Advertisment

दारोगा ने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे

इसके बाद मिथिलेश ने इसका विरोध किया और शराब की जांच करने की बात कही. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब शराब की जांच की गई तो जांच में सामने आया कि युवक ने शराब नहीं पी है. इसके बावजूद दरोगा बाबू ने मिथिलेश को गाड़ी में बैठाया और हाजत लाया गया. यहां पर भी मिथिलेश द्वारा कार्रवाई का विरोध किया गया तो एक सिपाही के द्वारा लेन-देन की बात होने. इसके बाद मिथिलेश ने रुपये देने के लिए हामी भरी तो  दरोगा ने अपने पत्नी आशा पांडे के नाम पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए और रुपये आने का कन्फर्मेशन आने के बाद उसे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : बेगूसराय में अपराधियों का बोलबाला, घर में घुसकर सीओ को मारा चाकू

पीड़ित ने एसपी से की लिखित शिकायत

वहीं, इस मामले पर अब पीड़ित मिथिलेश कुमार ने बांका एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. अपनी शिकायत में मिथिलेश ने मोबाइल से आशा पांडे के नाम पर यूपीआई से भेजे गए 10 हजार रुपये का स्क्रीन शॉट भी लगाया है और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले की शिकायत उत्पाद अधीक्षक को भी की गई है. उत्पाद अधीक्षक बांका अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • दारोगा ने जबरन वसूले पैसे
  • भोज खाकर लौट रहे शख्स को पुलिस ने रोका
  • शराब पीने का आरोप लगाकर थाने लाया दारोगा 
  • दारोगा ने पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Banka News Bihar News banka police
      
Advertisment