Banka News: कुएं में मिले दो युवकों के शव, नहीं हुई शिनाख्त

बांका में कुएं में दो युवकों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई जा रही है.

बांका में कुएं में दो युवकों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बांका में कुएं में दो युवकों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जताई जा रही है. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वारदात अमरपुर थाने के बल्लीकिता चौक के पास की है.

हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका

Advertisment

बताया जा रहा है कि सुबह कुछ ग्रामीणों ने बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकिता चौक के पास झाड़ी युक्त कुएं में दो युवकों के शव देखे थे. कुछ ही देर में शव मिलने की बात पूरे गांव में फैल गई. मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी अमरपुर पुलिस को भी दी गई. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को पीछे हत्या और शव को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास किया. 

यह भी पढ़ें : 2024 Election: गया के लोकसभा व विधानसभा चुनाव का लेखा जोखा, NDA Vs INDIA? क्या कहते हैं आंकड़े

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. यह भी माना जा रहा है कि ये शव यहां दो या तीन से पड़े हैं. शवों में से काफी दुर्गंध आ रही है. जिस कुएं में शव मिले हैं वो स्थान मुख्य सड़क के किनारे है. कुएं के अलग-बगल में कई घर भी बने हुए हैं, जहां लोग भी रह रहे थे. पुलिस को शक है कि इस वारदात में अगल-बगल के लोगों की संलिप्तता हो सकती है. पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • कुएं में मिला दो युवकों का शव
  • हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका
  • ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
  • पुलिस ने शव को को बाहर निकाला

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Banka News banka police
Advertisment