/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/22/bhola-yadav-94.jpg)
मास्टरमाइंड भोला यादव गिरफ्तार( Photo Credit : news state Bihar Jharkhand)
बांका जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की एक त्वरित टीम गठित कर शहर के बीचों बीच फर्जी सरकारी कार्यालय चलाने वाला मास्टरमाइंड भोला यादव को गिरफ्तार किर लिया गया है. मुख्य सरगना भोला यादव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आम जनता को ठगने का काम करता था. बांका के S.P डा सत्य प्रकाश ने बताया कि ठगी गिरोह में कुल 7 व्यक्ति हैं, जिसमें 5 व्यक्ति को पूर्व में ही कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. आज मुख्य सरगना मास्टरमाइंड भोला यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार भोला यादव फूल्लीडूमर का रहने वाला है. इसके साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अलका कुमारी बताया जा रहा है. अलका रमेश कुमार की पत्नी है और वो लोरिया की रहने वाली है. पकड़े गए भोला यादव के पास से पुलिस ने ₹40 हजार नगद, यूको बैंक का पासबुक, दो चेक बुक, मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक लिफाफा व आधार कार्ड बरामद किया है. बता दें कि विगत फर्जी कार्यालय से 5 मोहर, 3 बैनर फ्लेक्स, 2 पुलिस यूनिफॉर्म B.D.O द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का नोटिस शपथ पत्र और S.F.C रजिस्टर, छठ पूजा 2021 संयुक्त आदेश बरामद की गई थी.
Source : News Nation Bureau