/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/26/769136105-murderPTILCopy-6-78.jpg)
बिहार में बैंककर्मी की हत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)
बिहार के बांका के समुखिया मोड़ के पास सोमवार को अपराधियों ने एक बैंककर्मी की बैंक जाने के क्रम में चाकू गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए. इस घटना में मृतक बैंककर्मी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, बांका के रहने वाले बैंककर्मी अरूण मंडल सुबह अपने बेटे आशीष मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर बस पकड़ने समुखिया मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने समुखिया मोड के समीप उन पर हमला कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने बैंककर्मी अरूण की चाकू गोदकर हत्या कर दी.
और पढ़ें : ट्विटर पर लालू और सुशील के बीच जुबानी जंग, यह है पूरा मामला
बांका के पुलिस उपाधीक्षक एसएन दास ने बताया कि मृतक बैंककर्मी सजौर के यूको बैंक में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. हमले में घायल उनके बेटे को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के इस मामले में पारिवारिक विवाद की आंशका व्यक्त की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
VIDEO: रुपयों के लेन-देन में यूपी में युवक पर हुआ जानलेवा हमला
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us