बिहार के बेगूसराय में बैंक पीओ के घर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के अंदर अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर 50,000 नगद समेत 10 लाख रुपए के सोने के जेवरात उड़ा लिए. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. बताया जा रहा है कि 2 मंजिले मकान के नीचे बैंक पीओ के परिजन सोए हुए थे. देर रात चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश हुए और गोदरेज अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी समेत 30 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन समेत अन्य जेवरात की चोरी कर ली है.
यह भी पढ़ें- बिहार में उतर रहा बाढ़ का पानी, टूटे तटबंध किए जा रहे दुरुस्त
बताया जा रहा है कि बैंक पीओ की शादी 3 माह पूर्व हुई थी और उसके सारे जेवरात घर में ही थे. चोर सारे जेवरात और नगदी चोरी कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Source : कन्हैया कुमार झा