VIDEO: बजरंग दल ने बिहार के मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी जोड़ों के साथ मारापीट की

वैलेंटाइन डे का जश्न आज पूरी दुनिया में प्यार करने वालो ने मनाया। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार का यह त्योहार प्रेमी जोड़ो को मंहगा पड़ा। बजरंग दल ने मुजफ्फरपुर में प्यार करने वाले जोड़ो को मारा-पीटा।

वैलेंटाइन डे का जश्न आज पूरी दुनिया में प्यार करने वालो ने मनाया। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार का यह त्योहार प्रेमी जोड़ो को मंहगा पड़ा। बजरंग दल ने मुजफ्फरपुर में प्यार करने वाले जोड़ो को मारा-पीटा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
VIDEO: बजरंग दल ने बिहार के मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन डे मना रहे  प्रेमी जोड़ों के साथ मारापीट की

वैलेंटाइन डे का जश्न आज पूरी दुनिया में प्यार करने वालो ने मनाया लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार का त्योहार मना रहे प्रेमी जोड़े बजरंग दल के शिकार बन गए। बजरंग दल ने मुजफ्फरपुर में प्यार करने वाले जोड़ो को मारा-पीटा।

Advertisment

इससे पहले सोमवार शाम बजरंग दल के एक नेता ने धमकी दी कि यदि प्रेमी जोड़े सार्वजनिक जगहों पर दिखाई दिए तो उनकी शादी करा दी जाएगी। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) के बजरंग दल नेता भूपेश कुमार नायक के हवाले से लिखा है कि उन्होंने चेतावनी दी है यदि प्रेमी जोड़े पार्क, मॉल आदि जगहों पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देंगे तो उनकी शादी करा दी जाएगी।

और पढ़ें:...जब V-Day पर वरुण धवन ने 'वैदेही' से कहा, हम तुम्हारे लिए फूल लाए हैं!

हालाकि बजरंग दल की ओर से कहा गया था,'हमारी ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं है. हम कानून के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं करते'

Source : News Nation Bureau

Bajrang Dal Bihar Muzaffarpur
Advertisment