वैलेंटाइन डे का जश्न आज पूरी दुनिया में प्यार करने वालो ने मनाया लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार का त्योहार मना रहे प्रेमी जोड़े बजरंग दल के शिकार बन गए। बजरंग दल ने मुजफ्फरपुर में प्यार करने वाले जोड़ो को मारा-पीटा।
इससे पहले सोमवार शाम बजरंग दल के एक नेता ने धमकी दी कि यदि प्रेमी जोड़े सार्वजनिक जगहों पर दिखाई दिए तो उनकी शादी करा दी जाएगी। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) के बजरंग दल नेता भूपेश कुमार नायक के हवाले से लिखा है कि उन्होंने चेतावनी दी है यदि प्रेमी जोड़े पार्क, मॉल आदि जगहों पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई देंगे तो उनकी शादी करा दी जाएगी।
और पढ़ें:...जब V-Day पर वरुण धवन ने 'वैदेही' से कहा, हम तुम्हारे लिए फूल लाए हैं!
हालाकि बजरंग दल की ओर से कहा गया था,'हमारी ओर से इस तरह की कोई योजना नहीं है. हम कानून के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं करते'
#WATCH Bajrang Dal activists thrash couples in Bihar's Muzaffarpur in a protest against Valentine's Day pic.twitter.com/XiXkn7iUFd
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us